About School
बरसौली गांव अति ग्रामीण अंचल में स्थित है। दूर-दूर तक विद्यालय न होने के कारण गांव के जागरूक नागरिको ने समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बच्चों की शिक्षा हेतु सन 1960 में जनता जूनियर हाई स्कूल की स्थापना की तथा प्रबंधक श्री राजपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री मूलचंद गुप्ता के कठिन परिश्रम तथा कुशल निर्देशन में तथा जनता की मांग पर सन 1965 में हाई स्कूल कला वर्ग से सन 1971 में इंटर कला वर्ग से सन 1984 में हाई स्कूल विज्ञान वर्ग से तथा सन 1997 में इंटर विज्ञान वर्ग से मान्यता प्राप्त हुई। वर्तमान में विद्यालय में एक पद प्रधानाचार्य 4 पद प्रवक्ता 19 पद सहायक अध्यापक तीन पद लिपिक तथा 8 पद परिचालक के सृजित हैं| वर्तमान में विद्यालय प्रबंधक श्री धर्मपाल सिंह जी तथा वर्तमान प्रधानाचार्य श्री अजय बाबू शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में उन्नति की ओर अग्रसारित है।